BOOK FIVE. THE BOOK OF LOVE
Canto One. The Destined Meeting-Place
But now the destined spot and hour were close;
Unknowing she had neared her nameless goal.
किन्तु अब वह विधि-नियत स्थली और घड़ी समीप थी;
अनजाने ही सावित्री अपने अनामी लक्ष्य के पास आ पहुंची।
For though a dress of blind and devious chance
Is laid upon the work of all-wise Fate,
Our acts interpret an omniscient Force
That dwells in the compelling stuff of things,
And nothing happens in the cosmic play
But at its time and in its foreseen place.
क्योंकि एक अन्धा और असंगत दैवयोग एक वस्त्र के जैसे
सर्वज्ञाता विधाता के कार्यों को एक आवरण सम ढक देता है,
हमारे कर्म भी एक सर्वव्यापक पराशक्ति की परिभाषा करते हैं
जो पदार्थों के अप्रतिरोधक तत्त्व में वास करती है,
इस ब्रह्माण्डीय नाटक में कुछ भी घटित नहीं होता
जब तक इसका नियत समय और पूर्वनिर्दिष्ट स्थल नहीं आ जाता।
To a space she came of soft and delicate air
That seemed a sanctuary of youth and joy,
A highland world of free and green delight
Where spring and summer lay together and strove
In indolent and amicable debate,
Inarmed, disputing with laughter who should rule.
सावित्री एक मृदु और कोमल वायुमण्डल की दिशा में आ पहुंची
यह तरुणाई और आनन्द की एक तपोभूमि सम लग रही थी,
एक पर्वतीय भूमि का यह जगत् स्वच्छन्द और हरित उल्लास से पूर्ण था
जहां पर ग्रीष्म और वसन्त एक साथ लेटे
एक मैत्रीपूर्ण वाद-विवाद में अलसाये से उलझ रहे थे,
आलिंगनबद्ध, हंसते हुए बहस कर रहे थे कि वहां पर कौन राज्य करेगा।
There expectation beat wide sudden wings,
As if a soul had looked out from earth’s face
And all that was in her felt a coming change
And forgetting obvious joys and common dreams,
Obedient to Time’s call and the spirit’s fate,
Were lifted to a beauty calm and pure
That lived under the eyes of Eternity.
तभी वहां पर प्रत्याशा ने हठात् अपने विशाल पंखों को फड़फड़ाया
जैसे कि धरती के मुखमण्डल के बाहर एक आत्म-पुरुष ने झांका,
और अन्तर की सम्पूर्ण-सत्ता ने एक आगामी परिवर्तन का अनुभव पाया
और बाहर के प्रत्यक्ष सुखों और सामान्य स्वप्नों को विस्मृत कर,
महाकाल की पुकार और आत्मा के भाग्य का अनुसरण करते विधान ने,
उसे एक शान्त और पावन लालित्य तक उन्नत कर दिया
उसे जो चिरन्तन प्रभु के नेत्रों तले निवास करती थी।
A crowd of mountainous heads assailed the sky
Pushing towards rival shoulders nearer heaven,
The armoured leaders of an iron line;
Earth prostrate lay beneath their feet of stone.
वहां पर्वतीय शिखर एक समूह में एकत्रित हो अन्तरिक्ष पर आक्रमण करते
गगन के समीपतर शिखरों को प्रतिस्पर्धा से धकेलते,
जैसे वे एक लौह सीमारेखा के सुसज्जित नेता थे;
जिनके पाषाणी चरणों में पृथ्वी साष्टांग लेटी थी।
Below there crouched a dream of emerald woods
And gleaming borders solitary as sleep:
Pale waters ran like glimmering threads of pearl.
उनके तल में हरित पन्नई वनों का एक सपना मानों सोया था
जिसकी किनारियां निद्रा सम एकाकी धूप में चमक रही थीं:
मोती की चमकती लड़ियों सम पीतवर्णी जलधाराएं दौड़ रही थीं।
A sigh was straying among happy leaves;
Cool-perfumed with slow pleasure-burdened feet
Faint stumbling breezes faltered among flowers.[389]
प्रसन्न पल्लवों के मध्य एक उच्छ्वासित श्वास भटक रहा था;
शीतल सुवासित समीर निज मन्द सुख से बोझिल चरणों से
लड़खड़ाता हल्के झोंकों में पुष्पों से टकरा रहा था।
The white crane stood, a vivid motionless streak,
Peacock and parrot jewelled soil and tree,
The dove’s soft moan enriched the enamoured air
And fire-winged wild-drakes swam in silvery pools.
श्वेत सारस पंक्ति बनाये एक स्पष्ट, चमकती, स्थिर रेखा सम खड़े थे,
मयूर और शुक धरा और वृक्ष पर रत्न सम शोभित थे
कपोत का मृदु गुंजन उस मुग्ध वायुमण्डल को और सरस बना रहा था
और अग्निल-पंखी वनीय नरहंस चांदी के सरोवरों में तैर रहे थे।
Earth couched alone with her great lover Heaven,
Uncovered to her consort’s purple eye.
वहां पर धरा एकाकी अपने विशाल प्रियतम सुरलोक के साथ सोयी थी,
अपने प्रेमी के अरुणिम नील नयन के तले विवस्त्र लेटी थी।
In her luxurious ecstasy of joy
She squandered the love-music of her notes,
Wasted the passionate pattern of her blooms
And festival riot of her scents and hues.
सुख के विलासपूर्ण क्षण में उल्लास से भरी
प्रेम-रागिनी के अपने स्वरों को बिखेरती,
और सुगन्धों और रंगों के अपने उत्सव की रंगरेलियों में
वह निज पुष्प-पुंजों की रागमयी रूपमाधुरी लुटा रही थी।
A cry and leap and hurry ware around,
The stealthy footfalls of her chasing things,
The shaggy emerald of her centaur mane,
The gold and sapphire of her warmth and blaze.
एक पुकार और उछल कूद और उतावली चहुं ओर थी
चोरी से पीछे दौड़ती उसके प्राणियों को दबे पांव की चापें
और उसके किन्नरी केशों की हरित उलझी लटें
उसके ताप और प्रकाश की स्वर्ण और नीलमणियां वहां बिखरी थीं।
Magician of her rapt felicities,
Blithe, sensuous-hearted, careless and divine,
Life ran or hid in her delightful rooms;
Behind all brooded Nature’s grandiose calm.
धरा के भाव-विभोर आनन्दों का जादूगर,
चपल, विलासप्रिय, मस्तमौला और दिव्य,
जीवन भागता या उसके हर्षोल्लास के कक्षों में छिप जाता;
इस सकल सृष्टि के पीछे प्रकृति माता की भव्य शान्ति ध्यानमग्न थी।
Primeval peace was there and in its bosom
Held undisturbed the strife of bird and beast.
आदियुग की शान्ति वहां व्याप्त थी और निज वक्ष में धारण किये थी
अव्यथित भाव से पक्षी और पशु-जगत् के संघर्ष को।
Man, the deep-browed artificer, had not come
To lay his hand on happy inconscient things,
Thought was not there nor the measurer, strong-eyed toil,
Life had not learned its discord with its aim.
मानव, गम्भीर रेखाओं के मस्तकवाला शिल्पी वहां अभी आया नहीं था
इन सुखी अचित् वस्तुओं को निज हाथ में ले लेने हित नहीं पहुंचा था,
मनन शक्ति का अभाव था, कोईमोल तोल करता, स्वार्थ दृष्टि वाला श्रमिक नहीं था,
जीवन नेवहां अपने लक्ष्य के साथ विसंगति का पाठ नहीं सीखा था।
The mighty Mother lay outstretched at ease.
सामर्थ्यशालिनी प्रकृति माता वहां आराम सेपसरी थी।
All was in line with her first satisfied plan;
Moved by a universal will of joy
The trees bloomed in their green felicity
And the wild children brooded not on pain.
समस्त उसकी प्रथम योजना के अनुरूप था वह सन्तुष्ट थी;
एक विश्वानन्द के संकल्प से संचालित हो
वृक्ष अपने हरितोल्लास में फूलते-फलते
और वन की सन्तानें अपनी पीड़ा पर चिन्तित न होतीं।
At the end reclined a stern and giant tract
Of tangled depths and solemn questioning hills
And peaks like a bare austerity of the soul,
Armoured, remote and desolately grand
Like the thought-screened infinities that lie
Behind the rapt smile of the Almighty’s dance.
दूर अन्त में एक कठिन दुरूह और विशाल मार्ग नीचे की ओर जाता
उलझी जटिल गहराइयों और शान्त प्रश्न करती पहाड़ियों से घिरा था,
जिनकी चोटियां आत्मा में लीन एक नग्न तपस्वी समान,
क्वचित्, एकाकी और निर्जनता में गौरवशाली
उन अनन्तताओं के सम थीं जो विचार-पट के पीछे छिपी
सर्वेश्वर के नृत्य के भावविभोर स्मित के पीछे बसी थीं।
A matted forest-head invaded heaven[390]
As if a blue-throated ascetic peered
From the stone fastness of his mountain cell
Regarding the brief gladness of the days;
His vast extended spirit couched behind.
एक जटाधारी वन-मस्तक पर्वत ऊंचा हो स्वर्ग को छू रहा था
जैसे कि एक नीलकण्ठी तपस्वी झांक कर
निज पर्वतीय कन्दरा के पाषाण-दुर्ग से बाहर देख रहा हो
मर्त्य-दिवसों के इस क्षणिक सुख को अवलोकता हो;
उसकी विशाल विस्तृत आत्मा पीछे सुषुप्ति में सोयी थी।
A mighty murmur of immense retreat
Besieged the ear, a sad and limitless call
As of a soul retiring from the world.
एक बलशाली मरमरी ध्वनि जो विशाल विराम की थी
कानों में सुनायी दी एक उदास और अन्तहीन पुकार-सी
जैसे कि एक आत्मा संसार से अवकाश ले रही हो।
This was the scene which the ambiguous Mother
Had chosen for her brief felicitous hour;
Here in this solitude far from the world
Her part she began in the world’s joy and strife.
यही वह दृश्य था जिसे रहस्यमयी भगवती ने चुना था
सावित्री के अल्पकालीन आनन्द सुख के हेतु;
जगत् से दूर इसी एकान्त में
जग के हर्ष और संघर्ष में उसकी भूमिका आरम्भ हुई थी।
Here were disclosed to her the mystic courts,
The lurking doors of beauty and surprise,
The wings that murmur in the golden house,
The temple of sweetness and the fiery aisle.
यहीं पर उसके सम्मुख रहस्यमय प्रांगण प्रकटे,
जो सौन्दर्य और विस्मय के गोपित द्वार थे,
स्वर्ण-गेह में उसने फुसफुसाते पंखों को यहीं सुना,
जहां माधुर्य का मन्दिर और अग्नि से तपती पार्श्ववीथी थी।
A stranger on the sorrowful roads of Time,
Immortal under the yoke of death and fate,
A sacrificant of the bliss and pain of the spheres,
Love in the wilderness met Savitri.[391]
महाकाल के दुःख-यातना के पथों पर जब एक अपरिचित
मृत्यु और भाग्य के जुए के नीचे खड़ा एक अमर मानव,
परमानन्द और पीड़ा के स्तरों का एक याजक,
प्रेमपुरुष उस वीराने में सावित्री से आ भेंटा।
END OF CANTO ONE